Top News: एक Click में देखिए 12 बजे तक की Headlines

  • 5 years ago
he updated Assam National Register of Citizens (NRC) final list 2019 was released online by the government this morning. Names of 3.11 crore applicants have been included and those of 19.07 lakh have been left out from the final NRC list, the NRC State Coordinator's office said.

असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने फाइनल लिस्ट की सूची जारी की. एनआरसी के स्टेट कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने बताया कि 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों का एनआरसी की फाइनल लिस्ट में जगह मिली और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया. जो लोग इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील दाखिल कर सकते हैं. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 51 कंपनियां तैनात की गई हैं.

#topnews #headline #BreakingNews

Recommended