यूपी: महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एसओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

  • 5 years ago
meerut/woman-attacked-in-meerut-policeman


मेरठ। लावड़ कस्बे में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सादे कपड़ों में दबिश देने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पूछताछ के लिए उसके घर से उठा लिया। जिसका घर में मौजूद महिलाओं ने विरोध किया और हमला बोल दिया। बता दें कि महिलाओं ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। एसओ इंचौली, चौकी इंचार्ज व महिला कांस्टेबल हमले में घायल हो गईं। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर पांच महिलाओं सहित 15 आरोपी गिरफ्तार कर लिए।