चौथी कक्षा के बच्चों से साफ कराए शौचालय

  • 5 years ago
खंडवा. जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर सिहाड़ा गांव की शासकीय प्राथमिक बालक शाला में पिछले एक साल से बच्चाें से शाैचालय की सफाई करवाई जा रही है। स्कूल में स्वीपर नहीं आता। कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा शौचालय की सफाई करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। जिन बच्चों का वीडियो वायरल हुआ है, उनके परिजनों ने प्रधान पाठिका गुलाब सोनी को मामले की शिकायत की। घटना के बाद प्रधान पाठिका दस दिन की छुट्‌टी पर चली गईं हैं।