शराब के लती बेटे ने बेच डाली 5 एकड़ जमीन, मां ने हत्या करवाकर गन्ने के खेत में फिंकवाई लाश

  • 5 years ago
Watch video: son killed by mother in rampur district

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के थाना खजुरिया के ग्राम रवानालाला उर्फ बिशन पुरी में एक महिला ने अपने बेटे की हत्या करवा दी। पुलिस ने आरोपी मां समेत तीन आरोपितों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में पता चला कि जिस शख्स की हत्या हुई, वह अक्सर नशेबाजी करता था। मानसिक रूप से बीमार पिता को झांसे में लेकर उसने अपनी 5 एकड़ जमीन को बेच दी। माना जा रहा है कि बेटे की इसी लत के वजह से मां ने उसे मरवा दिया। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केस की जानकारी साझा की। मृतक की पहचान बलविंदर सिंह के रूप में हुई। शख्स की हत्या में पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनमें बलविंदर सिंह की मां, सुनील राजपूत और सिमरजीत सिंह शामिल हैं।

Recommended