Amir Khan PM Modi के काम से हुए खुश, कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago

Prime Minister Narendra Modi's initiative to curb use of plastic is an "effort all of us should strongly support", actor Aamir Khan said today, a day after PM Modi called for a mass movement against plastic waste from October 2 that marks the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.

आमिर खान अकसर सामाजिक सरोकारों पर बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी राय रखते हैं. आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्डा की शूटिंग में लगे हैं . आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया है और उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान का वो Tweet सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के मुहिम का समर्थन करते हुए उनसे अपने दिल की बात कही है। दरअसल आमिर खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया है।आमिर ने लिखा है कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को खत्म करने के प्रयासों को हम सबको जी-जान से समर्थन करना चाहिए, यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद कर दें और इस तरह आमिर खान ने पीएम नरेंद्र मोदी की इस मुहिम का समर्थन किया है और अपनी बात ट्विटर के माध्यम से रखी है।

#AamirKhan #PMModi #AamirKhanTweet