Space में पहला crime, NASA ने शुरू की जांच

  • 5 years ago
A unique case has come before the US space agency NASA, which is being investigated. An astronaut is accused of improperly accessing his fiance's bank account from the International Space Station. This is the first case in which a crime committed in space will be punished according to the law applicable on earth.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सामने एक अनोखा मामला आया है, जिसकी जांच की जा रही है। एक अंतरिक्ष यात्री पर आरोप है कि उसने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अपने मंगेतर के बैंक खाते को गलत तरीके से एक्सेस किया। यह पहला मामला है जिसमें अंतरिक्ष में किए गए अपराध को लेकर धरती पर लागू कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी।

#nasa #crimeinspace #nasaprobeincrime

Recommended