बांध को बचाने के लिए भाजपा विधायक ने ढोईं बोरियां

  • 5 years ago
बलिया. दूबेछपरा में दो साल पहले कटान को रोकने के लिए बनाया गया रिंग बंधा गंगा की लहरों के कारण बीते शुक्रवार को छतिग्रस्त हो गया। करीब 30 मीटर लंबाई में बोल्डर सहित रिंग बंधा का कुछ हिस्सा कट गया। इसकी जानकारी जब बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पत्थर, रेत व मिट्टी से भरी बोरियों को खुद हाथों में उठाकर क्षतिग्रस्त बंधे में डालना शुरू कर दिया। सिपाही भी इस काम में जुट गए। इस दौरान विधायक ने बाढ़ खंड के इंजीनियर वीरेंद्र कुमार से भी बोरियां उठवायी और हाथों से सहारा दिया। विधायक ने कहा कि, इंजीनियर से बोरियां उठवाकर इस बात का बोध कराया है कि, यह काम उनका है। जनता की सेवा करना चाहिए।

Recommended