पुश्तैनी सोना को बेचने पर टैक्स देनदारी?

  • 5 years ago
अगर आपको अपने परिवार से पुश्तैनी सोना (Gold) मिला है और अगर आप इस सोने को बेचना चाहते है, तो उससे पहले जान लें आपकी टैक्स देनदारी क्या बनेगी. सोने पर कैपिटल गेन टैक्स निकालने के हैं ये नियम. पहले जिस कीमत पर सोना आपके परिवार वाले ने खरीदा था, वो लागत मानी जाएगी. 1 अप्रैल 2001 से पहले सोने खरीदने पर नियम अलग था. वैल्यूएशन रिपोर्ट निकालने के बाद कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स निकालना होगा. सोने की बिक्री कीमत से इंडेक्स कॉस्ट को घटाना होगा. इंडेक्स कॉस्ट को घटाने से कैपिटल गेन निकलेगा. सेक्शन 269ST में 2 लाख रुपये ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन की मनाही है.

Recommended