Sourav Ganguly suggests Rohit Sharma should be played as opener in test | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Indian cricket team has performed very well on the West Indies tour. Now India will start its campaign in Test championship with test series against West Indies. There are slight doubts about place of Rohit Sharma in the Indian team. However, according to former Indian captain Sourav Ganguly, Rohit should be tried as opener in test matches. Ganguly wrote in his column that is will be a tough task for Indian team management to maintain the right team balance. He said the Rishabh Pant should be preferred as opener in test given his performance in England and Australia.

भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज दौरे पर टी20 और सीरीज में जीत हासिल की है। अब गुरुवार से वह टेस्ट चैंपियनशिप के अपने सफर की शुरुआत कर रही है। इस बीच भारत की टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह को लेकर काफी संशय बना हुआ है। हालांकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है। गांगुली ने अपने कॉलम में लिखा कि भारतीय टीम के सामने इस मैच में टीम बैलेंस एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को ऋद्धिमान साहा के ऊपर वरीयता मिलना चाहिए। उन्होंने लिखा कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में रविंद्र जडेजा को अंतिम 11 में खिलाया जा सकता है।

#SouravGanguly #RohitSharma #INDvsWI
Recommended