Indian Hockey team wins Olympic test tournament, beats New Zealand in final | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Indian men's hockey team has won the Olympic Test tournament title after beating New Zealand in the final. India dominated New Zealand throughout the match. The opposing team could not even open the account and India avenged the defeat in the round robin stage by dusting off 5-0. India suffered a 2–1 defeat to New Zealand in the second match of the round robin phase. In this match, captain Harmanpreet Singh scored the first goal for the team in the seventh minute, after which Shamsher Singh scored 18th, Nilakanta Sharma scored 22nd, Gursahibjit Singh scored 26th and Mandeep Singh scored 27th minute.

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत पूरे मैच में न्यूजीलैंड पर हावी रहा। विरोधी टीम खाता भी नहीं खोल सकी और भारत ने 5-0 से धूल चटाकर राउंड राबिन चरण में मिली हार का बदला भी ले लिया। राउंड रॉबिन चरण के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सातवें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया, जिसके बाद शमशेर सिंह ने 18वें, नीलाकांता शर्मा ने 22वें, गुरसाहिबजीत सिंह ने 26वें और मनदीप सिंह ने 27वें मिनट पर गोल दागे । मैच के शुरू होते ही दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरू किया। भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने उसी मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। भारतीय टीम ने गेंद पर नियंत्रण जारी रखा और पहले क्वॉर्टर में 1-0 की बढ़त कायम रही।

#IndianHockeyTeam #Olympic

Recommended