Parle-G पर GST की मार, 10 हजार लोगों की नौकरियों पर खतरा | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Parle Products Pvt Ltd, the country's largest biscuit maker, might lay off up to 10,000 workers as slowing economic growth and falling demand in the rural heartland could cause production cuts, a company executive said on Wednesday.

देश की सबसे बड़ी बिस्किट निर्माता कंपनी पारले-जी में भी मंदी का माहौल दिखने लगा है। कंपनी ने कहा कि वो बिक्री न होने से करीब 10 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। कंपनी का कहना है लागत के बदले कंपनी की बिक्री काफी कम हो गई है, और जीएसटी के चलते उसको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस वजह से आने वाले दिनों में Parle के 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

#Parle #ParleG #ParleInflation #ParleEmployees