कृत्रिम मंगल ग्रह में तीन बिताने का किराया 4.80 लाख रुपए

  • 5 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. मंगल ग्रह पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए हॉलीडे वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर ने धरती पर ही कृत्रिम ग्रह तैयार किया गया है। मंगल ग्रह जैसा दिखने वाला आर्टिफिशियल प्लेनेट उत्तरी स्पेन की गुफाओं में तैयार किया गया है। कंपनी ने पर्यटकों को यहां तीन दिन और रातें बिताने का ऑफर दिया है। कृत्रिम प्लेनेट धरती से 196 फीट ऊंचाई पर है और यहां 1.4 किलोमीटर लंबी गुफा है। दावा है कि गुफा में बिल्कुल मंगल ग्रह जैसी स्थिति देखने को मिलेगी। यहां पहुंचने के बाद दुनिया और लोग आपकी पहुंच से दूर हो जाएंगे। इसका पहला ट्रायल हो चुका है। एजेंसी ने इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया है। कंपनी के मुताबिक, तीन दिन का किराया करीब 4,80,000 है और आप रोमांचक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यह सफर यादगार साबित होगा।

कंपनी का कहना है इस जगह पर आने के लिए पर्यटक को पहले 30 दिन के प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। इसमें उन्हें तीन हफ्ते की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा पर्यटक को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 3 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें 3 दिन और रातों का टूर पर जाने की अनुमति मिलेगी। 

Recommended