यहां घाटी पर खुद-ब-खुद चढ़ने लगती हैं गाड़ियां

  • 5 years ago
लेह-लद्दाख में एक खास जगह को मैग्नेटिक हिल के नाम से जाना जाता है। यहां पहाड़ी पर गाड़ी को न्यूट्रल छोड़ने पर वो खुद-ब-खुद ऊपर चढ़ने लगती है। इस दौरान गाड़ी की स्पीड 20-30 किमी/घंटा होती है। ढलान पर न्यूट्रल छोड़ने पर भी गाड़ी तेजी से नीचे नहीं आती। साइंटिस्ट्स का सिर्फ दावा करते हैं कि पहाड़ी में मैग्नेटिक फोर्स है। यहां से उड़ने वाले प्लेन भी इसके मैग्नेटिक फोर्स से नहीं बच सकते। पायलट्स का दावा है कि यहां से गुजरने पर झटके महसूस होते हैं। हालांकि वैज्ञानिक आज भी मैग्नेटिक हिल के रहस्य का पता नहीं लगा सके हैं। 

Recommended