Steve Smith Biography: Journey of a Leg spinner to a test cricket legend | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Australian batsman Steve Smith has made a remarkable comeback to Test cricket. He has established himself as one of the best test batsmen. However, his journey as a cricketer has not been that easy. He was born in June 1989 in Sydney, Australia. He went to England to play cricket at the age of 17 years. He performed extremely well in club cricket which lead him being selected for Surrey second XI. Steve Smith made his T-20 debut in February 2010, and subsequently made his ODI and Test debuts in the same year. He was initially chosen as leg spinner in the team.

स्टीव स्मिथ का नाम इस समय सुर्ख़ियों में हैं। वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले स्मिथ की करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने वापसी के बाद पहले ही मैच में बता दिया, की क्यों उन्हें टेस्ट फॉर्मेट का बादशाह कहा जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में वो इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ का करियर काफी उतार चढाव भरा रहा है। आज हम आपको उनके जिंदगी की कहानी से रूबरू करवाने वाले हैं। स्मिथ को जन्म 2 जून 1989 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। वो जब 17 साल के थे, तब वो क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड चले गए।

Recommended