Hardik Pandya shares video of training with lady trainer on Instagram | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian all-rounder Hardik Pandya is currently not part of Indian squad for West Indies tour. Hence, he is focussing on his training back home. He recently shared video of him training with fitness trainer Yasmin Karachiwala on Instagram. He was seen in fun mood during the video. He was also seen training with his brother Krunal Pandya in another video shared by him. Hardik has been rested for West Indies tour and is preparing himself for forthcoming domestic series against South Africa.

टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फ़िलहाल वेस्टइंडीज दौरे की टीम में शामिल नहीं है। ऐसे में वो क्रिकेट से दूर अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ट्रेनिंग एक वीडियो शेयर किया। इसमें वो मशहूर फिटनेस ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला की देखरेख में कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आए। इस दौरान वो हंसी-मजाक के मूड में दिखे। वो अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ भी ट्रेनिंग करते हुए नजर आए। गौरतलब है की हार्दिक को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में वो अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही घरेलू सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। अब देखना होगा वो जब क्रिकेट के मैदान पर लौटते हैं, तो कैसे जलवे बिखेरते हैं।

#HardikPandya #Instagram #KrunalPandya