Mitchell Johnson lashes out at fans booing Steve Smith after returning to bat | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Australian batsman Steve Smith has made a remarkable comeback to Test cricket. Smith continued his fine form in the second match after scoring centuries in both innings of the first Ashes Test against England. In this match, England scored 250 runs in the first innings. Steve Smith, who came to bat at number-4 for Australia, played a brilliant innings. However, there was a very painful moment in this innings. When Smith was playing for 80, a very fast ball from England fast bowler Jofra Archer hit him. After this, he lost consciousness for some time and fell on the ground. Soon the medical team arrived on the field and Smith was taken out.

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जब से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है, उन्होंने गेंदबाजों की नाक में दम करके रखा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में शतक जड़ने के बाद स्मिथ ने दूसरे मैच में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। हालांकि इस पारी में एक बेहद दर्दनाक लम्हा देखने को मिला। जब स्मिथ 80 रन बनाकर खेल रहे थे, तब इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर की एक बेहद तेज गति की गेंद उनकी कनपटी पर जा लगी। इसके बाद वो कुछ देर के लिए होश खोकर जमीन पर गिर गए। जल्द ही मैडिकल टीम मैदान पर पहुंची और स्मिथ को बाहर ले जाया गया।

#SteveSmith #MitchellJohnson #Ashes

Recommended