Steve Smith’s video of leaving goes viral in social media | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Steve Smith has returned to test cricket with Ashes series against England. He has made a remarkable comeback by hitting 2 centuries in the first test. During his innings in second test at Lord’s, his unique way of leaving balls has gone viral in social media. He is seen jumping and dancing during his innings in attempt to leave the balls. His unique technique has also frustrated the bowlers who are trying their best to get him out. However, fans are enjoying his video.

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ मैदान पर हंसी मजाक के मूड में नहीं दिखते। बॉल टेंपरिंग केस में 1 साल का बैन झेल चुके स्मिथ की वापसी के बाद अब टीम की उम्मीदें उनपर फिर से बनी हुई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्मिथ अकेले इंग्लिश गेंदबाजों का सामना करते दिखे और क्रीज पर उछल-उछलकर बल्लेबाजी करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्मिथ मैच के तीसरे दिन टीम को मिले झटकों से उभारने का प्रयास करने लगे। लेकिन उधर जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रोड और बेन स्टोक्स की खतरनाक गेंदों से निपटना आसान नहीं था पर तभी स्मिथ क्रीज पर तेज आती गेंदों को कुछ इस तरह छोड़ने लगे कि गेंदबाज परेशान हो गए और फैंस का मनोरंजन होने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्मिथ की वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कैछे उछलते हुए बाहर जाती गेंदों को छोड़ रहे हैं।


#SteveSmith #Ashes #ENGvsAUS
Recommended