Aadhaar को Voter ID से जोड़ना चाहता है Election Commission, law ministry को लिखी चिट्ठी | वनइंडिया
  • 5 years ago
The Election Commission of India has requested the Narendra Modi government to bring in amendments to existing laws, which would let Aadhaar numbers be linked with the electoral roll at the earliest. In a letter to the law ministry, dated 13 August, the EC said it would be in “national interest” to use Aadhaar numbers for verification purposes to ensure the identity of applicants to prevent duplication of voters. Therefore, it has asked the law ministry to make the necessary amendments to the Representation of the People Act.

आपका पैन कार्ड, बैंक का खाता यहां तक कि फोन नंबर भी आधार कार्ड से लिंक हो चुका है, लेकिन अब आपका वोटर आई कार्ड भी आधार कार्ड से लिंक हो सकता है... चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने की मांग की... इसके लिए आयोग ने कानून मंत्रालय को खत भी लिखा है... आयोग ने कहा कि उन्हें ये अधिकार दिया जाए कि वो वोटर आई कार्ड के साथ आधार लिंक कर सके... . चुनाव आयोग का मानना है कि आधार कार्ड से मतदाता सूची से जोड़ने पर डुप्‍लीकेट मतदाता पहचान पत्र में कमी आएगी...

#ElectionCommission #Aadhaar #lawministry #voterID #Oneindiahindi
Recommended