स्नैपचैट ने बनाया 3D फोटोग्राफी करने वाला स्पेक्टिकल्स 3 सनग्लास

  • 5 years ago
गैजेट डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट ने मंगलवार को अपने नेक्स्ट जनरेशन स्पेक्टिकल 3 सनग्लास पेश किया। यह सनग्लास 3डी फोटोग्राफी करता है साथ ही यह ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक से भी लैस है। इसकी मदद से फोटो और वीडियो को स्नैपचैट पर आसानी से शेयर किया जा सकता है। इसकी कीमत 27 हजार रुपए है। कंपनी का कहना है कि लिमिटेड एडिशन होगा जिसे 2020 तक मार्केट में उतारा जाएगा।