वंशी नारायण मंदिर के कपाट रक्षाबंधन पर ही क्यों खुलते हैं | Secret Of Banshi Narayan Temple |Boldsky
  • 5 years ago
Banshi Narayan Temple is situated in Urgam Valley (Distt Chamoli) which is 10 kam ahead of last village Baana. Bansi Narayan Temple is 8th century temple and is a beautiful place to view Himalayan peaks. This Bansi Narayan Temple Main gate opens on Rakshabandhan festival once in a year and there is a secret behind it.

सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है। इस महीने में अक्सर महिलाएं सोमवार को व्रत रख भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करती हैं। इसी के साथ इस महीने भाई-बहन का सबसे प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन भी आता है। बता दें कि राखी की सुबह इस मंदिर का कपाट खुलता है और शाम को सूरज ढलने से पहले तक यहां पूजा अर्चना की जाती है, इसके बाद फिर से 364 दिन के लिए बंद हो जाता है।

#Banshinarayantemple #Rakshabandhan #Templesecret
Recommended