राशियों के गुण-स्वरूप - क्रूर और सौम्य राशि, Astrology Lesson - 09

  • 5 years ago
राशियों के गुण-स्वरूप को भी समझने का प्रयास करते हैं यदि आप ध्यान पूर्वक देखते रहेंगे तो समझ सकेंगे कि ज्योतिष को कैसे समझा और जाना जा सकता है ।
विषम राशि - 1, 3, 5, 7, 9 और 11 अर्थात मेष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु और कुंभ विषम राशि है ।
सम राशि - 2, 4, 6, 8, 10 और 12 अर्थात बृष, कर्क, कन्या, बृश्चिक, मकर और मीन सम राशि है ।
जो विषम राशि है उसी को पूरूष राशि भी कहते हैं और क्रूर राशि भी कहते हैं ।
जो सम राशि है उसी को स्त्री राशि और सौमय राशि भी कहते हैं ।
राशियों के ही आधार पर हम जातक के गुण स्वरूप को समझते हैं -
माना किसी की मेष राशि है तो मेष विषम राशि, पुरूष राशि और क्रूर राशि है अभी हम लोगों ने इतना ही समझा है तो इसके आधार पर कह सकते हैं कि जातक में पुरूषोचित गुण होगा और क्रोधी भी होगा यहां जातक का अर्थ स्त्री और पुरूष दोनों के संदर्भ में है अर्थात हम जिसकी भी पत्रिका देख रहे हैं उसे जातक से संबोधित करते हैं ।

Vedic astrology education in Hindi.
It's the best place for sorting out your curiosity about astrology. One can achieve the benefits from Jyotishacharya Shrawan Jha "ASHUTOSH" an experience holder of 25 years in the field of astrology. You will surely get the best ever education and solutions regarding all the issues of your life over here.
https://www.facebook.com/TruthsOfAstro/
https://jhashrawan.blogspot.com/
https://twitter.com/ShrawanJha15
ashutoshastrometer@gmail.com
Contact No. - 9911189051, 9999989051

Recommended