Manohar Lal Khattar ने दिया Kashmiri girls पर विवादित बयान | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has stoked a controversy, saying that after abrogation of the provisions of Article 370 of the Constitution, girls from Kashmir can now be brought for marriage.The Chief Minister was addressing a State-level function of Maharishi Bhagirath Jayanti Samaroh at Fatehabad.

जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्रशासित प्रदेश बनाए गए हैं. 370 के हटाए जाने को लेकर घाटी में तनाव की स्थिती बनी हुई है. कुछ राजनीतिक दल इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. वहीं कश्मीर पर लिए गए फैसलों पर तरह तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब हम भी कश्मीरी बहू ला सकते हैं.

#Article370 #KashmiriGirls #ManoharLalKhattar #VikramSaini

Recommended