Facebook ला रहा है ऐसी Device जो मन की बातें सुनकर उन्हें टाइप कर देगी, देखें ये कमाल
  • il y a 5 ans
अब जरा मन में भी आहिस्ता से सोचिएगा, क्योंकि एक ऐसी डिवाइस आने वाली है जो आपके दिल की बातों को भी सुनकर उन्हें कागज पर उतार देगी.
जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऑगमेंटेड रियलिटी यानि ए आर डिवाइस की जिसे सोशल मीडिया जायंट फेसबुक एक brain-computer के तौर पर विकसित कर रहा है। आईएएनस की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक एक ऐसी डिवाइस पर काम कर रहा है जो कि किसी इंसान के दिमाग में आ रहे शब्‍दों को पढ़कर कंप्यूटर पर उन्‍हें वैसे ही टाइप कर देगी। ऐसी चौंकाने वाली डिवाइस के बारे में सबसे पहले साल 2017 में फेसबुक ने खुलासा किया था। कंपनी ने अपनी एफ8 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस प्रोग्राम के बारे में बताया था कि वो बॉडी पर पहने जाने वाली एक ऐसी डिवाइस बनाने जा रहा है जिसके द्वारा लोग अपने दिमाग में सिर्फ सोच कर ही टाइपिंग कर सकेंगे यानी कि यह डिवाइस आपके दिमाग में आने वाले हर एक शब्द को पढ़ सकेगी।
#FacebookARdevice #BrainComputer #TechnewsHindi

Subscribe to inextlive here: http://bit.ly/inextliveYT
Check out inextlive News for more: http://bit.ly/ZhXpzm

Follow inextlive News here:
Facebook: https://www.facebook.com/inextlive
Twitter: https://twitter.com/inextlive
Instagram: http://instagram.com/inextlive
Watch More videos from inextlive: http://bit.ly/inextfbvideo