Commonwealth Gold winner Wrestlor Narsingh Yadav's tips to motivate wrestlors in UP
  • il y a 5 ans
भारत की झोली में कई गोल्‍ड और सिल्‍वर मेडल डालने वाले इंटरनेशनल रेसलर नरसिंह पंचम यादव भले ही रियो ओलपिंक में अपनी ताकत दिखा न सके, लेकिन उनके जोश में कोई कमी नही आई है। पिछले दिनों यूपी स्टेट रेलसिंग कॉम्प्टीशन में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने गोरखपुर पहुंचे नरसिंह यादव ने यूपी के पहलवानों के लिए कई टिप्‍स दिए। ताकि वो इन्‍हें आजमाकर प्रो रेसलिंग से लेकर तमाम इंटरनेशनल कॉम्‍पटीशन में कमाल कर सकें। प्रो रेसलिंग के बारे में पूछे जाने पर नरसिंह ने बताया कि यह खिलाडिय़ों के लिए काफी फायदेमंद है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के खिलाडिय़ों के लिए। इसके थ्रू उन्हें प्वाइंट्स के बारे में जानकारी तो होती ही है, साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर होने वाली कुश्ती के बारे में पता चल रहा है। इससे खिलाडिय़ों को अच्‍छे अनुभव के साथ अच्‍छा प्लेटफॉर्म भी मिला है। फाइनेंशियली कमजोर खिलाड़ियों के लिए यह काफी अच्‍छा प्लेटफॉर्म था, पहलवानी में अच्‍छी डाइट लगती है, लेकिन पैसे के आभाव में लोग प्रॉपर डाइट नहीं ले पाते हैं और उन्हें प्रैक्टिस करने में दिक्कत होती है।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm