Vasuki Tal: Feel the beauty of famous lake near Kedarnath in Uttarakhand
  • il y a 5 ans
हिमालय के पहाड़ियों में यूं तो सैकड़ों खूबसूरत ताल हैं, लेकिन भौगोलिक कठिनाइयों और रास्ते का पता न होने के कारण इन सभी जगहों तक पंहुचना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल है। भले ही लाखों पर्यटक और ट्रेकर्स हर साल केदारनाथ पहुंचते हैं, लेकिन यहां से करीब 7 किलोमीटर दूर स्‍थित वासुकी ताल' तक कम ही लोग जाते हैं। नागों के राजा वासुकी का सरोवर कहलाने वाले 'वासुकी ताल' तक, कठिन भौगौलिक परिस्थितियों के बाद ही पहुंचा जा सकता है। इसका धार्मिक महत्व भी पौराणिक ग्रंन्थों में कई जगहों पर बताया गया है। कठिन चढ़ाई के बावजूद यहां का खूबसूरत और अनछुआ माहौल ट्रैकरों और श्रद्धालुओं का हौसला बढ़ाता रहता है। आइए inextlive के कैमरे की नजर से देखिए 'वासुकी ताल' का मनमोहक नजारा।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm