Ladakh को Union Territory बनाने पर जश्न, LBA ने ऐसे कहा Thanks | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A ‘thanksgiving’ was organised by the Ladakh Buddhist Association (LBA) in Leh to celebrate Ladakh becoming a Union Territory. Large number of people from different villages participated in the celebration. Political leaders, religious leaders, monks and Sarpanchs were also present.

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया है। बात लद्दाख की करें तो यहां के लोगों में केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने की काफी खुशी है। लोगों की मानें तो अरसे से लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने की उनकी मांग थी। जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने स्वीकार कर लिया। इसी बीच लेह में थैंक्सगीविंग कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया गया।

#article370 #thanksgivingceremony #jammuandkashmir #ladakh

Recommended