Article 370 पर तुरंत सुनवाई से Supreme court का इनकार | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A petition has been filed in the Supreme Court for the weakening of Article 370 in Jammu and Kashmir. However, the Supreme Court has refused to hear the matter immediately. Chief Justice Ranjan Gogoi will decide the next date on this matter and will tell when it will be heard.

जम्मू कश्मीर का मसला सुप्रीम कोर्ट में भी है... केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया है और साथ ही अनुच्छेद 370 को कमजोर किया है... ऐसे में केंद्र के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है..जिसमें इस फैसले को अंसवैधानिक बताया था.. गुरूवार को मामले पर सुनवाई हुई.. लेकिन ये सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नहीं की... अदालत में जस्टिस एनवी रमन्ना ने चायिकाकर्ता की दलील सुनी और कुछ सवाल पूछे... लेकिन फिलहाल इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है... इस मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई अगली तारीख तय करेंगे और बताएंगे कि ये कब सुना जाएगा...