बच्चा चोर व कच्छा बनियान गिरोह की अफवाह, शंका में कई पिटे

  • 5 years ago
आगरा. ताजनगरी में शहर से लेकर गांवों तक इन दिनों बच्चा चोरी और कच्छा बनियान गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह उड़ रही है। बीते चार दिनों से कहीं न कहीं हर दिन बच्चा चोर या कच्छा बनियान गिरोह का सदस्य समझकर भीड़ द्वारा लोगों की पिटाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लगातार इस मामले के भड़काऊ मेसेज वायरल हो रहे हैं। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में इस तरह की अफवाहों से मॉब लीचिंग जैसी घटनाओं के होने की आशंका जताई गई है। मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है।