उत्तराखंड के 133 गांवों में 216 बेटों का जन्म, बेटी एक भी नहीं
  • 5 years ago
प्रमोद त्रिवेदी (उत्तरकाशी). देवभूमि उत्तराखंड का जिला उत्तरकाशी। जिले में 506 गांव हैं। इनमें 50 किलोमीटर के दायरे में फैले 133 गांव ऐसे हैं, जहां सिर्फ बेटे जन्म ले रहे हैं। इससे सरकार भी सकते में आ गई है। वह आंकड़ों की बाजीगरी से इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है। भ्रूण परीक्षण की आशंका के मद्देनजर जिस जिला प्रशासन ने खुद इस मामले का खुलासा किया, उसे ही अब अलग-अलग विभागों के आंकड़ों में फर्क नजर आ रहा है। जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इन गांवों में भ्रूण परीक्षण के लिए सोनोग्राफी मशीन लगी मोबाइल वैन आती है। कोख में बेटी हो तो महिलाओं का गर्भपात करा दिया जाता है। वहीं, आशा कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान इससे साफ इनकार करते हैं। उनका कहना है, ‘‘ये तो ईश्वर की मर्जी है, जो सबको बेटा दे दिया।’’ इस पर नाटककार उत्तम रावत कहते हैं कि जिले के केवल 133 गांवों में पहली बार ईश्वर की इस तरह की एकतरफा मर्जी समझ से बाहर है। ये तो ‘बेटा टूरिज्म’ जैसी बात हो गई कि जिसे बेटा न हो, वो उत्तरकाशी आ जाए।
Recommended