VIDEO: छुट्टी पर घर आए फौजी की रास्ते में हुई यूपी पुलिस से कहासुनी, थाने में रातभर पीटा

  • 5 years ago
Watch video: Army personnel beaten by UP Police at Barabanki


बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान की यूपी पुलिस के सिपाहियों से रास्ते में कहासुनी हो गई। सिपाहियों ने उसे कोतवाली में बंद कर रातभर पीटा। पीड़ित फौजी की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई। संदीप कुमार बतौर लांस नायक जालंधर में सेवा देता है। संदीप कुमार ने शिकायत में कहा है कि जब मैंने बताया कि मैं सेना में हूं तो पुलिसवाले और ज्यादा पीटने लगे। बहरहाल बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। संदीप कुमार के वकील मोहम्मद सईद वारसी ने बताया कि संदीज जब मोटरसाइकिल से अपने दो साथियों के साथ वापस घर जा रहा था। तभी बाराबंकी पुलिस के एक दरोगा और तीन सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान उसे रास्ते में पकड़ लिया और जमकर मारपीट की।

Recommended