VIDEO: डिंडोरी में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर, सैंकड़ों गांवों का टूटा संपर्क
  • 5 years ago
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिला मुख्यालय समेत आसपास के कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. समनापुर में खरमेर नदी उफान पर है और बाढ़ का पानी पुल से करीब 8 फीट ऊपर से बह रहा है. वहीं किसलपुरी गांव के पास पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने के कारण सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने के कारण डिंडोरी से मंडला मार्ग में लंबा जाम लगा हुआ है. जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. बता दें कि शनिवार से जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण नर्मदा समेत अन्य नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
Recommended