Railway में genral टिकट लेने के लिए नहीं होगी धक्का-मुक्की, टोकन ले आराम से करें सफर| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian railways introduces biometric system for unreserved coaches

त्योहारी मौसम आने वाला है.. ऐसे में भारतीय रेलवे में टिकट नहीं मिलने वालों के नई पहल शुरू की गई है.. अगर आपने पहले टिकट नहीं कराया है तो परेशान ना हो... क्योंकि कई ट्रेनों में इस बार जनरल बोगी में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू किया गया है.. बायोमेट्रिक व्यवस्था कहने का मतलब है कि पहले आओ और पहले पाओ टिकट... अब आपको ट्रेन में सीट के लिए जूझना नहीं होगा... पहले ही बायोमेट्रिक व्यवस्था से टोकन मिल जाएगा.. और टोकन के हिसाब के यात्रियों को बैठाया जाएगा.. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक विडियो के साथ ट्वीट कर दी है..

Recommended