छेड़खानी करने पर ग्रामीणों ने दो छात्रों के बाल काटे

  • 5 years ago
सहरसा. बिहार के सहरसा जिले के पतरघट में स्कूल से पढ़ाई कर लौट रही छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करना मनचलों को महंगा पड़ा। जानकारी के अनुसार धबौली निवासी सुशील सिंह का बेटा बबलू कुमार और सुरेन्द्र साह का बेटा सनोज कुमार उच्च विद्यालय धबौली में नौवीं का छात्र है। ये दोनों गुरुवार की शाम को उच्च विद्यालय धबौली से पढ़कर घर पामा लौट रही छात्राओं के साथ धबौली से पूरब सुनसान जगह पर छेड़खानी करने लगे।

Recommended