Rajyasabha से UAPA बिल पास, जानिए क्या है कानून में

  • 5 years ago
Rajya Sabha passes anti-terror UAPA Amendment Bill, The Rajya Sabha passes Anti-terror amendment bill. 147 votes were in favour of the Bill and 42 were against it.

लोकसभा के बाद राज्यसभा से अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट यानी UAPA बिल वोटिंग के बाद पास हो गया है.. बिल के पक्ष में 147 और विपक्ष में 42 वोट पड़े. बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पहले ही गिर चुका था... अब कानून में संशोधन करने का रास्ता साफ हो गया है. इस बिल में संगठन के अलावा किसी व्यक्ति को भी आतंकी घोषित करने का प्रावधान शामिल किया गया है... अब आपको ये जानना बेहद ज़रूरी है कि UAPA संशोधन बिल के कानून बन जाने से क्या होगा ?

Recommended