Rajya sabha में बोलें Amit Shah- नये UAPA बिल से केस चलाने में होगी आसानी । वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
In the Rajya Sabha, the Home Minister said in the Rajya Sabha that certain points have been fixed for declaring any person as terrorists, according to them the work will be done. He said that if the terrorists go 2 steps then our agencies will have to move forward 4 steps. Shah said that the law and all its amendments came in the time of the Congress and then the long speech was given by their people. Our party supported every revision and was also doing it.

गृह मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि किसी व्यक्तियों को आतंकी घोषित करने के कुछ बिन्दु तय किए गए हैं, उन्हीं के मुताबिक काम होगा. उन्होंने कहा कि आतंकी अगर 2 कदम बढ़ते हैं तो हमारी एजेंसियों को 4 कदम आगे बढ़ना होगा. शाह ने कहा कि कानून और इसके सभी संशोधन कांग्रेस के समय में आया और तब लंबे-लंबे भाषण इनके लोगों ने दिए हैं. हमारी पार्टी ने हर संशोधन का समर्थन किया था और भी कर रहे हैं. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता वह किसी व्यक्ति या सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि इंसानियत के खिलाफ है. अमित शाह ने कहा कि हम कानून को कमजोर कतई नहीं कर रहे हैं. राज्य पुलिस में IO ही जांच करता है लेकिन NIA की प्रबंधन शक्ति होती है और सभी मामलों की जांच ऊपरी स्तर तक की जाती है. राज्य पुलिस और NIA के काम करने के नियम और मानक अलग हैं.
Recommended