पाकिस्तान से भारत पहुंचा नगर कीर्तन

  • 5 years ago
अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के ननकाना साहिब से शुरू किया गया अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश कर गया है। अंग्रेजों से आजादी और भार-पाकिस्तान के रूप में हुए बंटवारे के बाद पहली बार ऐसा मौका है, जब ननकाना साहिब से अमृतसर तक इतनी बड़ी धार्मिक यात्रा पहुंची है। नगर कीर्तन सुबह ननकाना साहिब से रवाना हुआ और दोपहर में भारत पहुंचा। अटारी बाॅर्डर में पहुंचने पर नगर कीर्तन का रेड कार्पेट बिछाकर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

Recommended