इनसे मिलिए....ये हैं एमपी की दंगल गर्ल माधुरी पटेल, जानिए इनके बारे में

  • 5 years ago
मध्य प्रदेश के खंडवा में भी एक दंगल गर्ल है. माधुरी पटेल नाम की ये यंग रेसलर बुल्गारिया में खेले जा रहे जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में शामिल हो रही है. 43 किलो वर्ग के मुकाबले में वो सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. बेटी की कामयाबी पर सारा गांव खुश है और अब दुआ कर रहा है कि बेटी गोल्ड मैडल लेकर ही लौटे.