डायना और रकुल प्रीत का जलवा

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. एफडीसीआई इंडिया कोचर वीक 2019 में रकुल प्रीत और डायना पैंटी ने रैम्प वॉक किया। डायना ने डिजाइनर गौरव गुप्ता के कलेक्शन को प्रजेंट किया। वहीं रकुल प्रीत ने डिजाइनर रेनु टंडन के आउट फिट में रैम्प पर वॉक किया। गौरव ने डायना की ड्रेस की खासियत बताई कि वह सी क्रीचर से इंस्पायर्ड है।