बाढ़ की स्थिति देखने गांव पहुंचे ADM और SDM, किसान ने उनके सामने लगा दी घाघरा नदी में छलांग

  • 5 years ago
farmer jumped into Ghaghara river in front of adm and sdm

बाराबंकी। घाघरा नदी की बाढ़ से पीड़ित सिरौलीगौसपुर तहसील के टेपरा गांव के निवासी एक किसान ने एडीएम के सामने नदी में कूद गया। उसके कूदने से वहां मौजूद अधिकारियों के पसीने छूट गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अधिकारी उस किसान को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे और काफी मशक्कत के बाद वह बाहर निकला।

Recommended