MS Dhoni doesn’t need to be protected, will protect cictizens says Bipin Rawat | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Former India captain MS Dhoni is all set to serve the Indian Army in Kashmir and will undertake the duties of patrolling, guard and post duty for about 15 days, the Indian Army said in a statement on Thursday. While MSD is all set to start the service, the chief of Indian Army, General Bipin Rawat , has said that after undergoing his training Dhoni will be protecting other citizen and the army wouldn’t have to worry about protecting the legendary cricketer.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि धोनी में अपनी ड्यूटी पूरी करने को लेकर उसी तरह साजोसामान से लैस होंगे जैसे कि अन्‍य सैनिक होते हैं. धोनी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी संभालेंगे, उन्‍होने कहा कि जब देश का एक नागरिक मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनने की इच्‍छा जताता है तो स्‍वाभाविक रूप से उसे इस यूनिफॉर्म से जुड़ी सभी चुनौतियों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होता है, यही नहीं, वे बहुत सारे लोगों की सुरक्षा करेंगे क्‍योंकि वे अब 106 टैरिटोरियल आर्मी बटालियन में सेवाएं देंगे।

#MSDhoni #BipinRawat #IndianArmy #ArmyChief
Recommended