VIDEO: दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने की दोनों की जमकर पिटाई

  • 5 years ago
पत्नी से मार खा रहा पति दया की गुहार लगा रहा है, लेकिन गुस्से में तमतमाई पत्नी किसी हाल में रुकने को तैयार नहीं है. इस 'महाभारत' की वजह है- पति, पत्नी और 'वो'. घटना आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले की है. खबर है कि पति शादी के कुछ समय बाद से अपनी पत्नी को छोड़कर अन्य महिला के साथ रहने लगा. इस बात से परेशान पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उस घर में पहुंच गई, जहां पति रह रहा था और इसके बाद जो हुआ, वो आपके सामने है. पत्नी ने पहले अपने पति की खबर ली और फिर उसका गुस्सा उस महिला पर फूट पड़ा. पत्नी ने महिला को बाल पकड़कर खींचा और फिर उसकी भी धुनाई कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस पति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.

Recommended