VIDEO: पंजाब में बाढ़ ने मचाई तबाही, सीएम ने कहा सबकुछ भगवान के हांथ में है

  • 5 years ago
पंजाब में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से 7 जिलों में बाढ़ आ गई है. इस बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन ज़िलों का हवाई दौरा किया है. बाढ़ ने गज़ब तबाही मचाई है. किसानों की साल भर की मेहनत पर भी इस बाढ़ ने पानी फेर दिया है. लेकिन इस दौरे के बाद सीएम ने हांथ खड़े कर दिए और कहा कि जब इतनी ज़्यादा बारिश होती है, तब कोई कुछ नहीं कर सकता. किसानों को हुआ सबसे ज़्यादा नुक्सान. अकेले पटियाला में 4000 एकड़ से ज़्यादा की फसल बर्बाद हो गई है. बठिंडा में 2000 से ज़्यादा गांव इस बाढ़ की चपेट में आए.

Recommended