मेवात में पकड़ा गया अवैध शराब कारखाना, 20 पेटी शराब के साथ 3 हिरासत में

  • 5 years ago
भरतपुर की आबकारी पुलिस ने बुधवार को मेवात इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब के कारखाने पर छापेमारी की. आबकारी टीम ने कारखाने से अवैध शराब की 20 पेटी, टैंक और एक गाड़ी को जब्त किया है. इस दौरान शराब कारोबारियों में हड़कंप सा मच गया और वह अपने आप को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. आबकारी टीम के सदस्यों ने पीछा कर एक व्यक्ति को दबोच लिया. आबकारी पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.