बाराबंकी: भीड़ के पीटने के बाद जलाए गए दलित युवक की इलाज के दौरान मौत, चोरी करने का था शक

  • 5 years ago
Police arrested five people after the Dalit youth's death in Barabanki


बाराबंकी। चार दिन पहले कुत्तों से बचकर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा था और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बाद में पुलिस ने पीड़िता सुजीत कुमार को इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने 6 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने आनन-फानन में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक अज्ञात युवक को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। वहीं, युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजन आरोपियों के खिलाफ मुआवजा और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Recommended