लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

  • 5 years ago
वाराणसी. बाबा भोलेनाथ की नगरी अविनाशी नगरी काशी बुधवार को सावन माह के पहले दिन शिवमय हो गई। हर तरफ कांवरधारी शिव भक्तों ने शहर को केसरिया रंग में रंग दिया गया। इसके साथ ही लोक से जुड़े तीज त्यौहारों का भी क्रम शुरू हो गया। देर रात गुरु पूर्णिमा और चंद्रग्रहण के बीच काशी के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान का दौर चला और तड़के सूर्योदय से पूर्व ही काशी बम बम नजर आने लगी। 

Recommended