JNU Security Guard Ramjal Meena Pass Entrance Test of the prestigious university

  • 5 years ago
JNU security guard Ramjal Meena at the Jawaharlal Nehru University cracked an entrance exam of the prestigious university.

दिल्ली के सर्वोच्च विश्वविद्यालयों में से एक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेक्योरिटी गार्ड ने ऐसा कमाल किया है कि आज सभी उसके हुनर और मेहनत के कायल हो गए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ' नहीं जरूरी सौ पैंतरे तुम भी सीख लो, एक हुनर काफी है, दुनिया जीत जाने के लिए। जी हां, ये हुनरमंद शख्स हैं 33 साल के रामजल मीणा जो राजस्थान के करौली जिला के रहने वाले हैं और जेएनयू में सेक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। दरअसल रामजल मीणा ने सेक्योरिटी गार्ड रहते हुए जेएनयू में एडमिशन पाने के लिए तैयारी की और BA Russian ऑनर्स का एंट्रेस एग्जाम क्लीयर किया। जेएनयू में वर्ष 2014 से बतौर सुरक्षा गार्ड सेवा दे रहे रामजल मीणा ने पहले प्रयास में ही जेएनयू का entrance exam निकाला है। रामजल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2002 में 12वीं की परीक्षा पास की थी।

Recommended