खबर की कहानी: 4 साल का बच्चा भी अब दोपहिया वाहन पर लगाएगा हेलमेट

  • 5 years ago
मोटर व्हीकल संशोधन बिल में नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्ती. साल 2015 में सड़क दुर्घटनाओं में 146913 लोगों की मौत. साल 2016 में 150785 लोगों ने जान गंवाई. साल 2017 में 147926 लोगों की सड़क हादसे की वजह से मौत. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माने की रकम 2000 से बढ़ाकर 10000 करने का प्रावधान. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 1000 रूपए का ज़ुर्माना और तीन महीने के लिए लाइसेंस ज़ब्त. रैश ड्राइविंग करने पर जुर्माना 1000 से बढ़ाकर 5000 करने का प्रस्ताव.

Recommended