असम: बाढ़ से 43 लाख लोग फंसे, काजीरंगा नेशनल पार्क का 95% हिस्सा डूबा
  • 5 years ago
असम में बाढ़ के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को राज्य में रेड अलर्ट का ऐलान कर दिया गया. लगातार हो बारिश के चलते असम के करीब 43 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मूसलाधार बारिश के हजारों इमारतों को नुकसान हुआ, जबकि कई इमारतें धराशाही हो गई हैं. बाढ़ के चलते हज़ारों गांव का संपर्क टूट गया है. काजीरंगा नेशनल पार्क का 95 फीसदी हिस्सा बाढ़ में डूब गया है.
Recommended