सुल्तानगंज: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आज करेंगे श्रावणी मेले का उद्घाटन

  • 5 years ago
भागलपुर के सुल्तानगंज में एक महीने तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का बिहार के उपमुख्यंत्री सुशील कुमार मोदी मंगलवार को उद्घाटन करेंगे. सुल्तानगंज के सीढीघाट पर उद्घाटन समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल सहित बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि सहित स्थानीय सांसद और विधायक के साथ अधिकारीगण उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि श्रावणी मेले में कांवरियों की सुविधा और जानकारी के लिए जिला प्रशासन ने मोबाइल ऐप ‘श्रावणी मेला 2019’ तैयार किया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Recommended