VIDEO: मंत्री ने कहा- कमलनाथ को हटाने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ,भाजपा के तीन टुकड़े कर देंगे

  • 5 years ago
Madhya Pradesh Minister arif aqueel controversial statement on BJP


ीहोर। कर्नाटक में इन दिनों गजब का सियासी नाटक चल रहा है। 15 विधायकों के बागी हो जाने के कारण एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट के दौर से गुजर रही है। कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने रहे या नहीं इसका फैसला विधानसभा में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट किया जाएगा।

कर्नाटक जैसा राजनीतिक संकट मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर ना आ जाए इसके लिए कांग्रेस नेता सतर्क हैं। इसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के सीहोर में उस समय देखने को मिली जब कमलनाथ सरकार के मंत्री आरिफ अकील से इस संबंध में सवाल पूछा गया। मंत्री ने जवाब में भाजपा के तीन टुकड़े कर देने तक की बात कह डाली।

दरअसल, मध्य प्रदेश में गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील सोमवार को सीहोर पहुंचे थे।

यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्षा में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याएं भी सुनी।

Recommended